फरीदाबाद कोर्ट परिसर गोलीबारी केसः दो पूर्व बार अध्यक्ष सहित चार वकीलों को 6-6 साल की सजा

फरीदाबाद जिला कोर्ट परिसर में 31 मार्च 2006 को हुई फायरिंग के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश गर्ग की कोर्ट ने बार एसोसिएशन के दो पूर्व अध्यक्षों सहित चार अधिवक्ताओं एलएन पाराशर, ओपी शर्मा, गौरव शर्मा व कैलाश वशिष्ठ को छह-छह साल की कैद और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने इन्हें सात मार्च को दोषी करार दिया था।


चारों को दोषी करार देते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। वहीं साक्ष्यों के अभाव में 20 आरोपियों को बरी किया गया था। गौरतलब है कि सेक्टर-12 स्थित अदालत परिसर में कैंटीन और साइकिल स्टैंड पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद था।

कब्जे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई के साथ ही एक पक्ष ने अदालत परिसर में फायरिंग कर दी थी। इस घटना में अधिवक्ता राकेश भड़ाना गोली लगने से घायल हो गए थे।

कुछ अन्य अधिवक्ताओं को भी चोटें आई थीं। मामले की पैरवी कर रहे सरकारी वकील नवीन बुक्कल ने बताया कि शिकायतकर्ता अधिवक्ता अजयवीर भड़ाना ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।