किशनी। ग्राम प्रधान का पांच साल का कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन ग्रामसभा जटपुरा के मजरे नगला अखे के बाशिंदों की विकास की आस पूरी नहीं हुई है। गांव की गलियों में कीचड़ भरा हुआ है। ग्रामीण अपने आपको सौतेले व्यवहार का शिकार मानते हैं।
गांव की अधिकांश गलियां कच्ची हैं। प्राथमिक विद्यालय के लिए जाने वाले रास्ते को भी पक्का नहीं कराया गया है। इससे बच्चे कीचड़ से होकर गुजरते हैं। ग्रामसभा की ओर से एक हैंडपंप लगाया गया है, लेकिन नल के पास पक्की पटिया नहीं बनाई गई है। स्कूल का शौचालय सिर्फ नाम के लिए ही बना है उसके गड्ढे अभी तक पक्के नहीं कराए गए हैं।
हाईलाइटर्स
-02 गांव शामिल हैं ग्रामसभा जटपुरा में
-7500 ग्रामसभा जटपुरा की है आबादी
-2600 ग्रामसभा जटपुरा में हैं मतदाता
ग्रामसभा में बनवाए गए 35 शौचालय
ग्रामसभा जटपुरा में 35 शौचालय बनवाए गए हैं, जिनमें से 10 नगला अखे में बनवाए गए हैं। जटपुरा में इंटरलॉकिंग सड़कें बनवाई गई, लेकिन नगला अखे की अनदेखी की गई। इंटर लॉकिंग तो दूर खड़ंजा तक नहीं बनवाया गया।