सामूहिक दुष्कर्म का झूठ: प्रेमी के दुश्मनों को फंसाने की साजिश में छात्रा सहित तीन गिरफ्तार

चार युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने वाली आगरा निवासी छात्रा के झूठ का पुलिस ने पर्दाफाश करने के बाद छात्रा, उसके प्रेमी और सहयोगी को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल परीक्षण के बाद तीनों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने कराए गए।  


आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ककरैठा निवासी बीए की छात्रा ने बुधवार सुबह भाई के चार दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस को बताया कि आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में दुष्कर्म कर फिरोजाबाद के पचोखरा क्षेत्र में उसे छोड़कर आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने जब आरोपी तीन युवकों को गिरफ्तार किया तो दुष्कर्म की पोल खुल गई। युवती उनमें से किसी को नहीं जानती थी। युवती ने अपने प्रेमी हाथरस निवासी हिस्ट्रीशीटर अनिल बॉक्सर के विरोधियों को फंसाने की योजना के तहत उसके साथ मिलकर यह नाटक रचा था। अनिल खुद उसे पचोखरा क्षेत्र में छोड़ गया था।