आगरा जिले के कस्बा पिनाहट में 24 नवंबर को कपड़ा व्यापारी वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी की हत्या कर लाखों की लूट पड़ोसी युवक ने डीजे खरीदने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। आरोपी बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन है।
लाइनमैन को गिरफ्तार करने के बाद बृहस्पतिवार को थाना पिनाहट पुलिस ने घटना का खुलासा किया। लूट की रकम से उसने डीजे खरीद लिया था। गहने उसके साथी ले गए। जिनकी गिरफ्तारी और बरामदगी में पुलिस जुटी है।
पिनाहट के कपड़ा व्यापारी वीरेंद्र कुमार गुप्ता के घर में 24 नवंबर को बदमाशों ने उनकी पत्नी वीरवती की हत्या कर करीब 20 लाख रुपये के गहने और नकदी लूटी थी। सीओ पिनाहट वीएस वीरकुमार ने बताया कि घटना में शक की सुई मोहल्ले के आसपास ही घूम रही थी।