बीएचयू में मुस्लिम तो एएमयू में हिन्दू प्रोफेसर नियुक्त करना चाहिए: वासुदेवानंद

स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा है कि आगरा का पुन: नामकरण होना चाहिए। यदि बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति हो सकती है तो एएमयू में भी हिंदू प्रोफेसर नियुक्त करना चाहिए।


 

शनिवार को आगरा आए स्वामी वासुदेवानंद ने रामनगर में मीडिया से बातचीत में कहा कि हिंदू धर्म नहीं है एक विचारधारा है। इस्लामिक विचारधारा की कट्टरता के बाद यह विचारधारा जरूरी है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होना चाहिए।

नित्यानंद सीडी प्रकरण पर उन्होंने कहा कि मैं किसी नित्यानंद को नहीं जानता। पहले भी कुछ संत हुए हैं जो संतों की परंपरा में नहीं रहे। ऐसे संतों से सावधान रहना चाहिए। आगरा का नाम अग्रवन किए जाने के सवाल पर कहा कि जिन स्थानों के नाम मुगलों ने बदले थे, उनका पुन: नामकरण होना चाहिए। आगरा का नाम भी बदला जाना चाहिए।