तमिल की प्रसिद्ध गायिका चिनमयी श्रीपदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। चिनमयी ने सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को करारा जवाब देते हुए ट्वीट किए हैं। इस ट्वीट में उन्होंने स्विगी डिलीवरी ब्वॉय द्वारा किए गए आपत्तिजनक कमेंट भी जिक्र किया है। दरअसल हाल ही में स्विगी के एक डिलीवरी ब्वॉय ने एक महिला के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था कि वो उनके सामने गलत तरीके से कपड़े पहने हुए सामने आईं। अब इस मुद्दे में चिनमयी भी आ गई हैं।
Swiggy डिलीवरी ब्वॉय की नसीहत पर भड़की सिंगर, बोली-जो महिलाओं की छाती को घूरते हैं.