बीएसए दफ्तर में आगः पुलिस को मिले 'गहरी साजिश' के सबूत, जलीं सिर्फ यह फाइलें

बीएसए दफ्तर में आग लगाए जाने के सुबूत पुलिस को मिल गए हैं। पूरे कमरे में आग सिर्फ दो ही जगह लगी। दोनों जगह शिक्षकों के खिलाफ चल रही जांच की फाइलें थीं। इनमें से आधी फाइलें खिड़की के पास रखी गई थीं, इतनी ही एक टेबल के ऊपर रखी थीं।


 

मंगलवार दोपहर को सीओ लोहामंडी फील्ड यूनिट के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे तो तस्वीर साफ हो गई। फील्ड यूनिट ने बताया कि  अन्य जगह सिर्फ धुआं पहुंचा है। शार्ट सर्किट जैसा कुछ भी नहीं है।

कारण यह है कि जहां-जहां आग लगी वहां आसपास बिजली के तार नहीं हैं। दूसरा, एक जगह लगी आग दूसरी जगह नहीं पहुंची। दोनों के बीच में काफी जगह है। बीच में रखी फाइलें भी नहीं जली हैं।